धनबाद:पुलिस ने जमशेदपुर में पत्नी और बच्चों सहित ट्यूशन टीचर की हत्या कर फरार हुए दीपक कुमार को धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है. दीपक की गिरफ्तारी पुलिस लाइन के पास एचडीएफसी बैंक से की गई. धनबाद थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि की है. आरोपी से धनबाद थाने में पूछताछ हो रही है.
ये भी पढ़ें-पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या का आरोपी दीपक गिरफ्त से बाहर, पुलिस ने जारी किया इश्तेहार
क्या है पूरा मामला
12 अप्रैल को जमशेदपुर के कदमा स्थित तीस्ता रोड के रहने वाले दीपक कुमार के घर से उसकी पत्नी, दोनों बेटी और ट्यूशन टीचर का शव बरामद किया गया था. इसी दिन दीपक ने अपने दोस्त को खाने पर बुलाया था. दीपक का दोस्त रोशन अपनी पत्नी और भांजे के साथ उसके घर पहुंचा. घर में घुसते ही दीपक ने तीनों पर हमला कर दिया. इस हमले में रोशन और उसका भांजा बुरी तरह घायल हो गया था, जबकि पत्नी किसी तरह बच गई. रोशन और उसका भांजा फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना के बाद दीपक फरार था और उसकी तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी.
ये भी पढ़ें-रिम्स में जमीन पर घंटों पड़े रहे कोरोना संक्रमित बुजुर्ग मरीज, लचर व्यवस्था के चलते अस्पताल कर्मी भी बेबस
दीपक पर एक लाख का इनाम
दीपक के फरार होने के बाद उसके साले ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था. परिजनों ने एक पोस्टर भी जारी की थी, जिसमें दीपक और उसके परिवार वाले साथ थे. जमशेदपुर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. दीपक की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीम बनाई गई थी. रांची के साथ-साथ बिहार और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दीपक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. जमशेदपुर में 12 अप्रैल को हुई चार की हत्या का अब खुलासा हो सकेगा. धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार बैंक में पैसा जमा कर रहा था. उसी दौरान उसे दबोचा गया है. जमशेदपुर पुलिस आरोपी को अपने साथ ले गई है.