धनबाद: जिले के वासेपुर के भूली बायपास रोड में फायरिंग की घटना अंजाम देने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें:Firing in Dhanbad: वासेपुर में फिर धांय धांय, एक युवक को लगी गोली
बता दें कि 24 मई को जिले के वासेपुर के भूली बायपास रोड में फायरिंग की घटना घटी थी, जिसमें अनवर खान उर्फ डब्ल्यू चाइना को गोली लगी थी. इस मामले में पुलिस ने कांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से कांड में उपयोग की गई रिवॉल्वर भी बरामद की है. वारदात के दौरान तीन फायरिंग की गई थी, जिसमें से दो गोली डब्लू चाइना को लगी थी, एक गोली रिवाल्वर में ही फंस गई थी. तीनों खोखा को पुलिस ने जांच के दौरान एक साथ मिलान की है.
एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि डब्लू चाइना के ऊपर की गई फायरिंग मामले में आरोपी फैजान अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. फैजान की निशानदेही पर रिवॉल्वर भी पुलिस ने बरामद की है, दो गोली अनवर चाइना को लगी थी. फायरिंग के दौरान एक गोली रिवॉल्वर में फंस गई थी. यह तीनों खोखे आपस में मैच कर रहे हैं.
गैंगवार की भी आशंका: एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया फायरिंग की यह घटना आपस में खाने-पीने के दौरान हुई है, जिसके द्वारा फायरिंग की गई, उसने ही फोन कर डब्लू चाइना को बुलाया था. जिसके बाद उसके ऊपर फायरिंग कर दी गई. वहीं एसएसपी ने कहा कि इस फायरिंग मामले में गैंगवार की भी बात सामने आ रही है. हालांकि गैंग्स की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. डब्लू चाइना किस गैंग से था और गोली किस गैंग ने गोली चलाई, इस बात का अनुसंधान अब भी जारी है. इनके तार गैंग्स से जुड़े हुए प्रतीत होते हैं. गोली कांड में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
बताया जाता है कि 24 मई को वासेपुर में हुई गोलीबारी में घायल अनवर खान उर्फ डब्लू चायना ने प्रिंस खान के गैंग्स को छोड़कर हाल ही में इकबाल खान के लिए काम करना शुरू किया था. लोगों में चर्चा है कि एक साथ छोड़कर दूसरे विरोधी के लिए काम करने को लेकर ही यह गोलीबारी की घटना हुई है. इसकी तफ्तीश पुलिस अभी कर ही रही है.