धनबाद:कोरोना के कहर को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इस वजह से लोग एक जगह से दूसरे जगह जाने में असमर्थ थे और जहां-तहां फंस गए हैं, लेकिन इस दुख की घड़ी में जिले के गोविंदपुर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है.
भोजन की समस्या
गश्त टीम के सदस्य महेश चंद्र ने बताया कि जैसे ही उनकी नजर इन परिवारों पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गोविंदपुर थाना प्रभारी को दी और प्रभारी रणधीर कुमार ने तुरंत 1 बोरा चावल मुहैया करवाया, साथ ही उपनी ओर से लोगों को सब्जी और अन्य सामान खरीदने के लिए कुछ नगद रुपये भी दिए. पुलिस ने बताया कि ये लोग शनिवार से ही यहां पर रह रहे हैं. लॉकडाउन के कारण कहीं बाहर भी नहीं निकल पा रहे है, जिससे उनके सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई थी.