धनबाद: बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पांडर पाला स्थित एक मस्जिद में लोग नमाज अदा करने के लिए एकत्रित हो रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस बल के साथ डीएसपी मुकेश कुमार बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पांडरपाला स्थित मस्जिद पहुंचे. यहां लाउडस्पीकर के माध्यम से उनके द्वारा लोगों से घर में रहकर नमाज अदा करने की अपील की गई.
धनबाद में सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची मस्जिद, लोगों से की घरों में नमाज अदा करने की अपील - धनबाद न्यूज
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, निजामुद्दीन तब्लीगी जमात मामले के बाद पुलिस अलर्ट हो चुकी है.
धनबाद में सूचना मिलने पुलिस पहुंची मस्जिद
इस दौरान मस्जिद के सदर और बुद्धिजीवियों की मदद से जमा हो रहे लोगों को समझाया गया. उन्होंने अपील की कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए वे लॉकडाउन का पालन करें. लोग अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करें. किसी जगह पर भी बगैर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए हुए न खड़े रहें.
Last Updated : Apr 11, 2020, 5:31 PM IST