झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः बैजना कोलयरी में पुलिस और CISF की टीम ने की संयुक्त छापेमारी, कोयला और साइकिल जब्त - धनबाद के बैजना कोलयरी में छापेमारी

धनबाद के निरसा के बैजना कोलयरी में पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला और साइकिल जब्त किया है. कोयला चोर मौके से भागने में कामयाब रहे.

police  and cisf joint team raid in colliery, धनबाद में पुलिस और सीआईएसएफ की रेड
छापेमारी करती टीम

By

Published : Jun 5, 2020, 4:22 AM IST

धनबादः जिला पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद भी कोयले का अवैध उत्खनन और तस्करी बदस्तूर जारी है. इस पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन फिर भी तस्कर अपनी कारगुजारियों से बाज नही आ रहें है. गुरुवार को पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला और साइकिल जब्त किया है.

और पढ़ें-विदेश में फंसी है मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा, पिता लगा रहे गुहार

भारी मात्रा में कोयला जब्त

निरसा के बैजना कोलियरी के बंद पड़े नौ नंबर खदान में पुलिस, ईसीएल के सुरक्षाकर्मी और सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस दौरान यहां से भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है. इसके साथ ही 28 साइकिल भी जब्त किया गया है. कोयला चोर मौके से भागने में कामयाब रहे. हालांकि, पुलिस की ओर से उन्हें पकड़ने की भरपूर कोशिश की गई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध उत्खनन का कार्य यहां जोरों पर किया जा रहा है. कोयला को बोरा में भर साइकिल पर लोड कर झारखंड और बंगाल में खपाए जाने की बात सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस और सीआईएसएफ टीम की ओर से यह कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details