झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः श्रावणी मेला को लेकर रेल पुलिस मुस्तैद, चोर उचक्कों पर रखी जाएगी विशेष नजर

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर धनबाद रेल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. रेल पुलिस के द्वारा ट्रेनों से यात्रा करने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

धनबाद रेल प्रशासन

By

Published : Jul 15, 2019, 12:11 AM IST

धनबाद 17 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर रेल महकमा पूरी तरह से मुस्तैद है. इसको लेकर रेल प्रबंधन और रेल पुलिस दोनों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. रेल पुलिस के द्वारा ट्रेनों से यात्रा करने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है.

देखें पूरी खबर

श्रावणी मेले के दौरान रेल में सफर करने वाले कांवरियों को सुरक्षा के लिए ट्रेनों से लेकर विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफॉर्म तक चाक-चौबंद व्यवस्था रेल पुलिस के द्वारा की गई है. रेल एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि जसीडीह, मधुपुर, देवघर, धनबाद, गोमो सहित विभिन्न स्टेशनों पर चौकसी के लिए अतिरिक्त जवान लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि विशेषकर जसीडीह स्टेशन पर कांवरियों की ज्यादा भीड़ रहती है. जिसको ध्यान में रखते हुए यहां 60 पोस्ट बनाए गए हैं.

ये भी देखें-तालाब में डूबने से 2 की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

एसपी ने कहा कि हर पोस्ट पर एक अधिकारी और चार जवान तैनात रहेंगे. ये पोस्ट बोगियों के अंतर के हिसाब से बनाई गई है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के सामानों की हिफाजत की जिम्मेवारी पोस्ट के अधिकारी और जवानों के कंधे पर होगी, साथ ही स्टेशनों पर सीसीटीवी की जरिए भी श्रद्धालुओं की चौकसी रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि कई ट्रेनों में एस्कॉर्ट की टीम भी मुस्तैद रहेगी. साथ ही श्रावणी मेले के दौरान जिन अधिकारियों और जवानों को ड्यूटी में लगाया गया है, सिविल ड्रेस में अधिकारी उनकी निगरानी करेंगे. ठीक ढंग से डयूटी नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कांवरियों के वेष में भी पुलिस सफर के दौरान श्रद्धालुओं की हिफाजत करते नजर आएंगे.

वहीं, धनबाद स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक रत्नेश कुमार ने बताया कि धनबाद से भागलपुर जाने के लिए दो वनांचल एक्सप्रेस हैं, साथ ही जयनगर एक्सप्रेस भी शुरू हो गई है. मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन पहले से ही है. देवघर जाने के लिए सुबह में पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस है. इंटरसिटी से जसीडीह और फिर वहां से देवघर जाया जा सकता है. दुमका एक्सप्रेस प्रतिदिन धनबाद से चल रही है. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन 10 तारीख से शुरू हो चुका है. हैदराबाद सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू हो चुका है. यात्री इन ट्रेनों का भी श्रावणी मेला के दौरान लाभ उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details