झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: लॉकडाउन में पुलिस ने की कार्रवाई, 91 वाहन चालकों से वसूला 54 हजार जुर्माना - Dhanbad

धनबाद जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस लॉकडाउन का काफी सख्ती से पालन कराने में जुटी है. इसी क्रम में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कई लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूला और 151 के तहत पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Police took action in lockdown
लॉकडाउन में पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Apr 23, 2020, 9:38 AM IST

Updated : May 23, 2020, 8:39 PM IST

धनबाद: जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें एक मरीज कुमारधुबी के बाघाकुड़ी का है, जबकि दूसरा मरीज शहर के रिहायशी इलाका हीरापुर डीएस कॉलोनी का है. रिहायशी इलाकों में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस लॉकडाउन का काफी सख्ती से पालन कराने में जुटी है. इसी क्रम में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कई लोगों से पुलिस ने जुर्माना वसूला और 151 के तहत पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.

194 वाहनों को किया गया सील
जिले के विभिन्न थानों से पुलिस ने 194 वाहनों को लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में पकड़ा है. इनमें से करीब 51 वाहन चालकों से ट्रैफिक पुलिस ने 54 हजार 500 जुर्माना वसूल किया है. इसके साथ ही 130 लोग खिलाफ धारा 151 के तहत पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. पुलिस लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है.

ये भी पढ़ें-IDBI बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को जॉब से निकालने का मामला, HC ने शीघ्र नियुक्ति का दिया आदेश

कई जगहों पर लगाई गई है बैरिकेडिंग

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस सभी आने जाने वाले वाहनों पर कड़ी सख्ती बनाये हुए है. साथ ही साथ पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई है. लॉकडाउन के दौरान हर आने जाने वाले से सख्ती से पूछताछ के बाद चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया जा रहा है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : May 23, 2020, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details