धनबाद:52 वर्षीय पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी की वज्रपात से हुई मौत के बाद कोयलांचल के फुटबॉल खिलाड़ियों में शोक की लहर है. आर्थिक रूप से पिछड़े खिलाड़ियों को वह हमेशा मदद और प्रोत्साहित करने का काम किया करते थे.
गांगुली खिलाड़ियों को देते थे निःशुल्क प्रशिक्षण
लोगों का कहना है कि अभिजीत गांगुली फुटबॉल के प्रति बेहद समर्पित थे. वे हमेशा फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया करते थे. उनकी ओर से सभी खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता था. इसे लेकर धनबाद फुटबॉल एसोसिएशन के ज्वाइंट सेक्रेटरी शुभांकर सरकार ने बताया कि अभिजीत गांगुली द्वारा प्रशिक्षित संगीता कुमारी भारतीय महिला फुटबॉल टीम में खेल चुकी है. अंडर 19 में संगीता थाईलैंड में फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग ले चुकी है. संगीता की तरह ही कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनके द्वारा प्रशक्षित किए जाने के बाद राज्य स्तर पर फुटबॉल में अपना लोहा मनवा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-धनबाद: पूर्व नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, प्रैक्टिस के दौरान गिरी बिजली
खिलाड़ियों की करते थे आर्थिक मदद
गांगुली से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों ने बताया कि वे सभी के साथ फैमली के तरह पेश आते थे. वे प्रशिक्षण देने वाले खिलाड़ियों को अपने बेटे के समान ही मानते थे. किसी खिलाड़ी को अगर आर्थिक मदद की जरूरत होती थी तो वे खुद उसे आर्थिक मदद करते थे. खिलाड़ियों का कहना है कि वे हमेशा याद आएंगे. आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों पर उनका ज्यादा फोकस रहता था. गांगुली से प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों ने कहा कि उनके पास अगर पैसा नहीं रहता था तो वे खुद अपना पैसा लगाकर उनलोगों को आगे बढ़ाने का काम करते थे.
ये भी पढ़ें-अभिजीत बनर्जी के पूर्व सहपाठी ने की नोबेल विजेता की सराहना
खिलाड़ियों को करा रहे थे प्रैक्टिस
बता दें कि अभिजीत गांगुली शनिवार सुबह बिरसा मुंडा स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करा रहे थे. उसी दौरान जोर की बिजली कड़की, जिसकी चपेट में आने से वे ग्राउंड में ही गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें असर्फी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अविभाजित बिहार में गांगुली राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हो चुके हैं. फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन को लेकर उन्हें रेलवे में नौकरी मिली थी. वर्तमान में वह धनबाद रेल मंडल में ओएस के पद पर कार्यरत थे.