धनबाद:जिले में गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए रणधीर वर्मा स्टेडियम में झंडोत्तोलन के दौरान होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है. पूर्वाभ्यास में 8 प्लाटून शामिल रहे.
धनबाद: रणधीर वर्मा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस का होगा कार्यक्रम, प्लाटून परेड का पूर्वाभ्यास शुरू - गणतंत्र दिवस 2021
धनबाद जिले में गणतंत्र दिवस के दिन रणधीर वर्मा स्टेडियम में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम होना है. इसके लिए प्लाटून परेड ने पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-चार नाबालिग बच्चों को मालगाड़ी से किया गया रेस्क्यू, रांची चाइल्ड लाइन को किया गया सुपुर्द
जिला पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के एहतियात को मद्देनजर रखते हुए परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, होमगार्ड महिला बटालियन, होमगार्ड पुरुष बटालियन समेत सुरक्षा बल, एनसीसी की कई प्लाटून परेड के पूर्वाभ्यास में लगे हुए हैं. यह पूर्वाभ्यास 26 जनवरी के पहले तक नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा. जिससे कि जिले में गणतंत्र दिवस का समारोह पूरे उत्साह के साथ आयोजित जा सके.