झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण, जिप सदस्य ने रोपे पौधे - पर्यावरण दिवस हुआ पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुभाष राय ने कोलमुरना प्राथमिक विद्यालय परिसर के समीप पौधारोपण किया. साथ ही लोगों से पौधौरोपण करने की भी अपील की.

पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण
पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण

By

Published : Jun 5, 2020, 2:08 PM IST

धनबादः विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जदयू नेता व जिला परिषद सदस्य सुभाष राय ने कोलमुरना प्राथमिक विद्यालय परिसर के समीप पौधारोपण किया. जदयू नेता ने दर्जनों फलदार वृक्ष लगाने का काम किया. पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम को जदयू नेता ने दर्शाया. इस दौरान सुभाष राय ने कहा कि मनुष्य बिना पानी भोजन के 3 दिन जिंदा रह सकता है मगर सांस के बगैर मनुष्य का एक पल भी जिंदा रहना संभव नहीं.

प्रतिदिन प्रकृति का दोहन जाने अनजाने लोग कर रहे हैं. प्रकृति से दोहन का नतीजा बहुत भयानक होता है. प्रकृति को हम सभी जितना साफ रखने का प्रयास करेंगे, उसका उतना लाभ एक को नहीं, सभी को मिलेगा.

प्रकृति जीने के लिये सभी को हवा मुफ्त देती है. आज प्रकृति के प्रति सभी को गम्भीर होने की जरूरत है. इसलिए हम लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना होगा. पर्यावरण पर विशेष ध्यान देकर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details