धनबाद: जिले के निरसा और चिरकुंडा नगर परिषद में कचरा उठाने में लगी पायनियर कंपनी की ओर से कर्मचारियों को 3 महीने के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इसके विरोध में सफाईकर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी देते चिरकुंडा नगर परिषद अध्यक्ष कर्मियों ने किया काम बंद
कर्मियों ने बताया कि 3 महीने से वेतन के अलावा 2 वर्ष से काटे जा रहे ईएसआई और पीएफ की राशि भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. उनके पास न तो ईएसआई कार्ड है और न ही कंपनी की ओर से कोई पहचान पत्र दिया गया है. कंपनी के अधीन सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक कार्यरत हैं. कर्मचारियों ने कहा कि वेतन भुगतान और पीएफ की राशि के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं देने से वे लोग आगे भी काम बंद रखेंगे.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय युवा दिवस : युवा पीढ़ी के लिए क्यों खास हैं विवेकानंद
वहीं, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन और नगर परिषद अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी ने कहा कि कर्मियों की शिकायत पर पायनियर कंपनी के निदेशक बृजेश सिंह से बात की गई है. उन्होंने जल्द भुगतान करने की बात कही है. एक-दो दिन के अंदर 1 महीने का वेतन भुगतान कर देंगे और 2 सप्ताह बाद दूसरे महीने का भी भुगतान किया जाएगा.