झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में पेट्रोल पंप हड़ताल: धनबाद में खुला है सिर्फ एक पेट्रोल पंप, पंप मालिक ने कहा- सरकार के आदेश का कर रहे पालन - धनबाद न्यूज

झारखंड में पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल पर हैं. इससे राज्य के सभी पेट्रोल पंप बंद किए गए हैं. इसके बावजूद धनबाद में एक पेट्रोल पंप खुला है, जहां पेट्रोल डीजल लेने वालों की भीड़ लगी है.

Petrol pump operator
झारखंड में पेट्रोल पंप हड़ताल

By

Published : Dec 21, 2021, 2:21 PM IST

धनबाद: वैट घटाने और बकाया राशि के भुगतान की मांग को लेकर झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने मंगलवार को झारखंड में पेट्रोल पंप बंद करने का आह्वान किया है. इस आह्वान पर राज्य के लगभग डेढ़ हजार पेट्रोल पंप को बंद हैं. लेकिन धनबाद में सिर्फ एक पेट्रोल पंप खुला है, जहां पेट्रोल डीजल लेने वालों की भीड़ लगी है.

यह भी पढ़ेंःसरकार के आदेश को पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन का ठेंगा, पंप बंद होने से लोग परेशान



धनबाद के कलियासोल प्रखंड के खोखरापहाड़ी स्थित पेट्रोल पंप खुला है. पेट्रोल पंप मालिक और जिला परिषद सदस्य रोबिन गोराई ने एसोसिएशन के आह्वान को नहीं माना है. पेट्रोल पंप पर लोगों को डीजल पेट्रोल मुहैया कराया जा रहा है. पंप के मालिक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि एसोसिएशन की ओर से बंद या हड़ताल को लेकर कोई पत्र नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मोबाइल पर झारखंड सरकार का एक आदेश मिला है. इस आदेश में पेट्रोल पंप को खुला रखना है. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की मांग अपनी जगह जायज है और सरकार विचार कर रही है. लेकिन आम जनता को पेट्रोल पंप बंद होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस कठिनाई को देखने के साथ साथ सरकार के आदेश का पालन करते हुए पेट्रोल पंप खोला रखा है.

जानकारी देते संवाददाता

एसोसिएशन से हो जाएंगे अगल

पेट्रोल पंप मालिक ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से कोई दिक्कत होती है तो वह एसोसिएशन से अलग हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंप संचालित करने में ज्यादा परेशानी होगी तो पेट्रोल पंप बंद कर खेती कर गुजर-बसर कर लेंगे. उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आते हैं. इसका ख्याल सभी पेट्रोल पंप मालिकों को रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details