धनबाद: भूली ओपी क्षेत्र के डी ब्लॉक सेक्टर 6 मुंडा पट्टी में हरि भुइयां नामक एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है (Person Murdered by Slitting his Throat in Dhanbad). व्यक्ति का शव उसके कमरे में पाया गया है. उसके गले से कमरे तक खून के निशान है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच- पड़ताल में जुटी है.
धनबाद में गला रेतकर व्यक्ति की हत्या, कमरे में पड़ा मिला खून से लथपथ शव - DHANBAD NEWS
धनबाद में एक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है (Person Murdered by Slitting his Throat in Dhanbad). घटना ओपी क्षेत्र के डी ब्लॉक सेक्टर 6 की है. मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें:छह साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या, झाड़ी में मिला शव
पत्नी पिंकी देवी का कहना है कि उसका पति हरि भुइयां अवैध महुआ शराब की बिक्री किया करता था. जिस कारण वह मुझे और तीनों बच्चों को यहां नहीं रखते थे. बच्चों समेत वह पिछले तीन सालों से धनसार में रह रही है. हाल में दिवाली के एक दिन पहले भूली पति के पास पहुंची थी. घर की साफ सफाई के बाद वापस धनसार लौट गई. क्योंकि वह पति के साथ नहीं रहती थी, पति का कहना था कि यह अच्छा धंधा नहीं है. इसका गलत असर बच्चों पर पड़ेगा.