झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई चाकूबाजी, एक घायल, गंभीर हालत में दुर्गापुर रेफर - etv news

fight between neighbours in Dhanbad. धनबाद में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच मारपीट और चाकूबाजी की घटना हुई है. इस घटना में एक पड़ोसी ने दूसरे के गले पर चाकू से वार कर दिया. घायल व्यक्ति की हालत गंभीर है.

neighbours fight in Dhanbad
neighbours fight in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 6:03 PM IST

जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच चाकूबाजी

धनबाद: जिले में अधिकारी अबुवा आवास योजना की जांच करने पहुंचे. लेकिन अधिकारी जैसे ही वहां से निकले, दो पड़ोसियों के बीच भयंकर झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान चाकूबाजी भी हुई. एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे गले की नस कट गई. घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर किया गया है. आरोपी अपने पूरे परिवार सहित फरार है. घटना जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र की है.

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में दो पड़ोसियों रवि साव और राज कश्यप के बीच काफी दिनों से जमीन और रास्ते का विवाद चल रहा था. वहीं जब अधिकारी अबुवा आवास योजना को लेकर जांच करने पहुंचे तो यह विवाद हिंसा में बदल गया. अधिकारी के जाते ही दोनों पड़ोसी जमा हुए और रवि साव ने अपने पड़ोसी राज कश्यप की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे राज के गले की नस कट गई.

डॉक्टरों ने किया रेफर:घायल को तुरंत एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर पाई. परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए. लेकिन वहां भी उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया. चाकू से हमला करने वाला युवक घर में ताला लगाकर अपने पूरे परिवार के साथ फरार है.

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि राज कश्यप और रवि साव के बीच जमीन और गली को लेकर विवाद चल रहा है. अधिकारी अबुवा आवास की जांच करने आये थे. इस दौरान दोनों भिड़ गये और मारपीट करने लगे.

यह भी पढ़ें:लोहरदगा में जमीन विवाद में भाई और भाभी की हत्या, टांगी से वार कर ले ली दोनों की जान

यह भी पढ़ें:जमीन विवाद में हुई जमकर मारपीट, पुलिस के सामने युवक की पिटाई, 7 लोग घायल

यह भी पढ़ें:धनबाद में जमीन विवाद में मारपीट के बाद महिला की मौत, परिजनों ने शव के साथ थाना पहुंच किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details