झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आर्थिक तंगी के कारण मौत को लगाया गले, आयुष्मान योजना का भी नहीं मिल रहा था लाभ - धनबाद न्यूज

धनबाद के झारिया में राजेश कुमार नाम के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह आर्थिक तंगी और बीमारी बताई जा रही है. राजेश कुमार गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था. जिसके इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं थे.

आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या

By

Published : May 21, 2019, 5:24 PM IST

धनबादः झरिया के पाथरडीह थाना अंतर्गत भाटडीह निवासी 48 वर्षीय राजेश कुमार ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह बीमारियां और आर्थिक तंगी बताई जा रही है. राजेश कुम्हार कई दिनों से बीमारियों से ग्रस्त था. बीमारी का इलाज चल रहा था. हालांकि पैसों की कमी के कारण इलाज कराना मुश्किल हो रहा था. जिससे तंग आकर राजेश कुमार ने आत्महत्या कर ली.

आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या

मृतक पाथरडीह थाना क्षेत्र के भाटडीह का रहने वाला था. राजेश कुमार की बीमारी का इलाज धनबाद के पीएमसीएच में चल रहा था. दवाई में काफी पैसे लग रहे थे. राजेश के पास दवा खरीदने के पैसे नहीं थे. कई बार दूसरों की मदद से दवा खरीदना पड़ता था. यहां तक कि खाने की भी आफत आ गई थी. जिसे लेकर राजेश काफी परेशान रहता था.

ये भी पढ़ें-रघुवर का दावा राज्य की 13 सीट पर जीतेगा NDA, राजमहल सीट पर कांटे की टक्कर

इन सब चीजों से तंग आकर राजेश ने रस्सी से घर में फांसी लगा ली. राजेश कुमार की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, सूचना पाकर पाथरडीह पुलिस मौके पर पंहुची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details