झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा के दौरान सांप और नेवले की लड़ाई का खेल दिखाना पड़ा महंगा, वन विभाग ने की कार्रवाई

धनबाद में दुर्गा पूजा के दौरान एक शख्स नेवले और सांप की लड़ाई का खेल दिखा रहा था. लोगों ने इसकी शिकायत वाइल्ड लाइफ संस्था से की. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए उस शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया. Person arrested for showing fight between snake and mongoose.

fight between snake and mongoose
fight between snake and mongoose

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 25, 2023, 9:03 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 9:12 PM IST

दुर्गा पूजा के दौरान सांप और नेवले की लड़ाई का खेल दिखाना पड़ा महंगा

धनबाद:दुर्गा पूजा के दौरान लोगों को सांप और नेवले की लड़ाई का खेल दिखाना एक शख्स को महंगा पड़ गया. लोगों की सूचना पर वाइल्ड लाइफ संस्था ने उसे धर दबोचा. उसके पास से एक नेवला और तीन सांप बरामद कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. संस्था की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर बरामद नेवला और सांप को जंगल में आजाद कर दिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आगे कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढ़ें:Python Found in Lohardaga: अजगर के साथ सेल्फी या मौत से खिलवाड़! जानिए, क्या है माजरा

बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रेलवे लाइन के किनारे से वाइल्ड लाइफ एक्टविस्ट राणा घोष ने वन्य विभाग और पुलिस प्रशासन को सूचित करते हुए एक शख्स को पकड़ा. इसके पास से नेवला और जहरीले सांप बरामद किए गए. जिसके बाद शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं उसके पास से बरामद नेवला और सांप को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने शख्स की मेडिकल जांच करवाई और उसे जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

इस मामले में वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट राणा घोष ने बताया कि चीफ वाइल्डलाइफ ऑफिसर संजीव कुमार रांची और धनबाद DFO विकास पालीवाल के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वन्य जीवों का तस्करी की सूचना मिल रही थी. उन्होंने कहा कि वन्य जीवों का तस्करी और खेल दिखाना कानूनन अपराध है. एक लंबे समय से धनबाद में वन्य जीवों की तस्करी और लोगों के मनोरंजन के लिए खेल दिखाया जा रहा है. ऐसे मामलों में जिला प्रशासन को सख्ती से निपटने की जरूरत है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग संस्था के सदस्यों ने की है.

Last Updated : Oct 25, 2023, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details