धनबाद: चंद्रपुरा रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद हुए लगभग 2 साल होने को है. लेकिन पिछले दिनों रेल मंत्रालय से मिली आदेश के बाद मालगाड़ी परिचालन तो शुरू हो गया, लेकिन अभी भी सवारी गाड़ी पर असमंजस बरकरार है.
डीसी रेल लाइन पर असमंजस बरकरार, लोगों को बेसब्री से सवारी गाड़ी का इंतजार
चंद्रपुरा रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद हुए लगभग 2 साल होने को है. लेकिन पिछले दिनों रेल मंत्रालय से मिली आदेश के बाद मालगाड़ी परिचालन तो शुरू हो गया, लेकिन अभी भी सवारी गाड़ी पर असमंजस बरकरार है.
बता दें कि रेलवे मंत्रालय के द्वारा आदेश दिया गया था कि सबसे पहले इस ट्रैक पर मालगाड़ी का ट्रायल किया जाएगा. उसके बाद 15 फरवरी से सवारी गाड़ियां इस ट्रैक पर चलेगी. रेलवे की ओर से 8 जोड़ी ट्रेन 15 फरवरी से चलाने की भी घोषणा कर दी गई थी. लेकिन 15 फरवरी के बाद भी इस ट्रैक पर सवारी ट्रेन नहीं दौड़ी और अब 15 फरवरी से बढ़ाकर इसे 24 फरवरी कर दिया गया है.
लोगों का कहना हैं कि 2 सालों से सरकार डीसी रेल लाइन चालू करने का सपना दिखा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रैक पर मालगाड़ी तो दौड़ने लगी लेकिन पता नहीं ट्रैक पर सवारी गाड़ी कब चलेगी. इस बारे में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोहराब खान ने कहा कि अगर 24 फरवरी से डीसी रेल लाइन पर सवारी गाड़ियां नहीं चलती है, तो उस दिन से ही वो रेल लाइन पर बैठ जाएंगे और रेलवे का चक्का जाम कर देंगे. वहीं, रेल पीआरओ प्रभात कुमार मिश्रा ने कहा कि 24 फरवरी से सवारी ट्रेनें चलाने की तैयारी चल रही है.