धनबाद:निरसा के कुमारधुबी ओपी में पदस्थापित एएसआई संजय शर्मा पर लोगों ने परेशान करने का आरोप लगाया है. लोगों ने उनके खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि मैथनमोड़ स्थित ऑटो स्टैंड पर चालक सवारी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वहां कुमारधुबी पुलिस की जीप रुकी और जीप से एएसआई संजय शर्मा उतरे और गाली-गलौज करते हुए लाठी भांजनी शुरू कर दिया और वहां से ऑटो हटाने की धमकी दी.
पुलिस और लोगों के बीच हो रहे इस बहस के बीच हस्तक्षेप करने आये भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मो. अफजल के साथ भी उन्होंने गाली-गलौज की. इसके बाद उग्र ऑटो चालकों ने एएसआई संजय शर्मा के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया और जल्द उनके तबादले की मांग करने लगे. ऑटो चालकों ने जेल भेजने की धमकी देकर उनसे अवैध वसूली का आरोप भी लगाया.