झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ASI पर लगा दबंगई का आरोप, SSP से की तबादले की मांग - धनबाद में एएसआई संजय शर्मा के तबादले की मांग

निरसा में लोगों का आरोप है कि पदस्थापित एएसआई संजय शर्मा अलग-अलग तरीके से लोगों को परेशान करते हैं. लोगों ने एसएसपी से एएसआई के तबादले की मांग की है.

people-upset-by-asi-sharma-bullying-in-dhanbad
ASI संजय शर्मा की दबंगई से लोग परेशान

By

Published : Dec 19, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 6:03 PM IST

धनबाद:निरसा के कुमारधुबी ओपी में पदस्थापित एएसआई संजय शर्मा पर लोगों ने परेशान करने का आरोप लगाया है. लोगों ने उनके खिलाफ जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि मैथनमोड़ स्थित ऑटो स्टैंड पर चालक सवारी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वहां कुमारधुबी पुलिस की जीप रुकी और जीप से एएसआई संजय शर्मा उतरे और गाली-गलौज करते हुए लाठी भांजनी शुरू कर दिया और वहां से ऑटो हटाने की धमकी दी.

पीड़ित और थाना प्रभारी का बयान

पुलिस और लोगों के बीच हो रहे इस बहस के बीच हस्तक्षेप करने आये भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता मो. अफजल के साथ भी उन्होंने गाली-गलौज की. इसके बाद उग्र ऑटो चालकों ने एएसआई संजय शर्मा के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया और जल्द उनके तबादले की मांग करने लगे. ऑटो चालकों ने जेल भेजने की धमकी देकर उनसे अवैध वसूली का आरोप भी लगाया.

ये भी पढ़ें-सीएम के खिलाफ लगे आरोप गंभीर, होनी चाहिए निष्पक्ष जांचः वंदना उपाध्याय

धनबाद में अपराध का ग्राफ बढ़ा

लोगों का कहना है कि उनके आने से क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. यहां आए दिन लूट, छिनतई और चोरी की घटनाएं हो रही हैं. चालकों ने एसएसपी, एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, ओपी प्रभारी और विधायक अपर्णा सेनगुप्ता से लिखित शिकायत की भी है. मामले में ओपी प्रभारी पुरूषोत्तम कुमार ने कहा कि चालकों पर कोई लाठी नहीं भांजी गयी है. स्टैंड में जुआ खेलने की लगातार सूचना मिल रही थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हालांकि, कोई जुआ खेलते नहीं मिला. इस दौरान चालकों से जुआ नहीं खेलने की चेतावनी दी गयी. उन्होंने सभी आरोपों को गलत बताया है.

Last Updated : Dec 19, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details