धनबाद: जिला के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोंदुडीह ओपी में कोयला और पत्थरों को डंप किया जा रहा है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन देने के लिए धनबाद उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. लोगों का कहना है कि बीसीसीएल जानबूझकर लोगों को परेशान करने में लगे हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप पर कई आरोप लगाया है. ज्ञापन में बताया गया है कि खास कुसुंडा दास बस्ती में रैयतधारी लोगों के घर के नजदीक पत्थरों को डंप करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पत्थरों के गिरने की आवाज से एक ओर बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत हो रही है. वहीं लोग अपने घर में भय से रात में किसी अनहोनी की आशंका से सो भी नहीं पा रहे हैं. लोगों ने मांग की है कि डंपिंग स्थान को उनके आवास के नजदीक से हटाकर किसी और जगह किया जाए.