झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः लोगों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन, डंपिंग यार्ड को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग - धनबाद में डंपिंग यार्ड का विरोध

धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के लोगों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें लोगों ने मांग की है कि गोंदुडीह ओपी में हो रहे डंपिंग के कार्य को किसी अन्य जगह पर स्थापित किया जाय.

People submitted memorandum to Deputy Commissioner in Dhanbad
स्थानीय लोगों ने धनबाद उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 14, 2020, 11:54 PM IST

धनबाद: जिला के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोंदुडीह ओपी में कोयला और पत्थरों को डंप किया जा रहा है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन देने के लिए धनबाद उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. लोगों का कहना है कि बीसीसीएल जानबूझकर लोगों को परेशान करने में लगे हुए हैं.

देखें पूरी खबर

स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप पर कई आरोप लगाया है. ज्ञापन में बताया गया है कि खास कुसुंडा दास बस्ती में रैयतधारी लोगों के घर के नजदीक पत्थरों को डंप करने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पत्थरों के गिरने की आवाज से एक ओर बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत हो रही है. वहीं लोग अपने घर में भय से रात में किसी अनहोनी की आशंका से सो भी नहीं पा रहे हैं. लोगों ने मांग की है कि डंपिंग स्थान को उनके आवास के नजदीक से हटाकर किसी और जगह किया जाए.

इसे भी पढे़ं:-धनबाद: अवैध उत्खनन के दौरान दो की मौत, कोयला चोर शव लेकर हुए फरार

आपको बता दें कि बीते दिनों इसी हिलटॉप कंपनी के ऑफिस पर गोलीबारी और बमबाजी की भी घटना हुई थी. यहां के लोग आउटसोर्सिंग कंपनी में अपनी वर्चस्व की लड़ाई के लिए भी एड़ी चोटी एक किए हुए हैं. लगभग एक महीने पहले ही इस कंपनी ने उत्खनन का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details