धनबादःराज्य में 4 कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. विदेश से लौटे सभी नागरिकों को संबंधित थाने को सूचित करने तथा अपनी मेडिकल जांच सुनिश्चित कराने का आदेश जिला दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने दिया. ऐसा न करने वाले के खिलाफ डिजास्टर एक्ट एवं आईपीसी की तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दंडाधिकारी ने दी है.
धनबादः विदेश से लौटे लोग स्थानीय थाना को करें सूचित, न करने पर होगी सख्त कार्रवाई - धनबाद पुलिस
झारखंड में चार कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. धनबाद पुलिस ने कहा कि जिनके घर में भी विदेश से लौटकर यदि कोई आया है तो वे स्थानीय थाना को सूचित करें.
IPC की धारा के तहत होगी कार्रवाई
ये भी पढ़ें-हिंदपीढ़ी में कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन सख्त, इलाके को 72 घंटे के लिए किया गया सील
इसके अतिरिक्त कोई भी नागरिक जो निजामुद्दीन की जमात में भाग लेकर धनबाद आए हैं या यहां निवास कर रहे हैं, वे अपनी मेडिकल जांच सुनिश्चित कराएं. ऐसे लोगों की सूचना को छिपाना या उनके बारे में सूचना न देने वाले के विरुद्ध डिजास्टर एक्ट एवं आईपीसी की धाराओं के तहत विधि सम्मत कार्रवाई करने की चेतावनी दंडाधिकारी राज महेश्वरम ने दी है.
Last Updated : Apr 7, 2020, 12:48 PM IST