झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: बिजली कटौती से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, BCCL कार्यालय के पास किया प्रदर्शन - धनबाद में डीओसीओपी कॉलोनी वासियों का प्रदर्शन

धनबाद में बिजली कटौती को लेकर डीओसीओपी कॉलोनी के लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने काम ठप करते हुए BCCL कार्यालय के पास जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही चेतावनी दी है कि जब तक बिजली सुचारू रूप से नहीं मिलती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

dhanbad news in hindi
बिजली की कटौती

By

Published : Jun 22, 2020, 4:36 PM IST

धनबाद:जिले केसुदामडीह क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली की कटौती से परेशान होकर डीओसीओपी कॉलोनी वासियों ने विरोध किया है. कॉलोनी के लोगों ने बीसीसीएल के फायर पैच के काम को बंद कर परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय के पास जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.


प्रदर्शन कर रहे डीओसीओपी कॉलोनी के लोगों का कहना है कि प्रबंधन लगातार बिजली की कटौती कर रही है, लेकिन यहां रह रहे लोगों के ऊपर ध्यान नहीं दे रही है. 24 घंटे में महज 2 घंटे ही बिजली मिल पा रही है. इसके चलते बच्चों को पढ़ने-लिखने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो चुका है. इसके चलते हमें बाध्य होकर फायर पैच का चक्का जाम करना पड़ा है. वहीं कॉलोनी के लोगों ने चेतावनी दी है कि उन्हें जब तक सुचारू रूप से बिजली नहीं मिलती तब तक बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ उनका आंदलोन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details