झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में लोगों ने बिजली कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, व्यवस्था बहाल नहीं करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

धनबाद में बिजली की लचर व्यवस्था से परेशान सिंदरी, डोंमगढ़वासियों का आज गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर गोशाला स्थित बिजली कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया.

People protested due to electricity problem in Dhanbad
धनबाद में लोगों ने बिजली कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 25, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 7:39 PM IST

धनबाद: जिले में सिंदरी के डोमगढ़ के रहने वाले लोगों ने गौशाला स्थित बिजली कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. लोगों द्वारा बिजली अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे धीरज कुमार सिंह ने कहा कि करीब 1 साल पूर्व डोमगढ़वासियों की बिजली का कनेक्शन एफसीआई से कटवाकर झारखंड सरकार के विद्युत विभाग से कर दिया गया है. इसके बाद से ही बिजली व्यवस्था में लगातार गड़बड़ी देखने को मिल रही है. 24 घंटे में महज 4 घंटे ही बिजली मिल पाती है.

ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमत के खिलाफ कांग्रेस का 29 जून को विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजेंगे ज्ञापन

उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. बच्चों को पढ़ाई लिखाई करने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में फोन कर जानकारी देने की कोशिश की गई, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझते हैं. आज डोमगढ़वासी यहां बिजली अधिकारी से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई. जिसके बाद यहां प्रदर्शन किया है. लोगों का कहना है कि बिजली व्यवस्था में अगर सुधार नहीं हुआ तो इसके लिए उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी लोगों ने की.

Last Updated : Jun 25, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details