धनबाद:बीसीसीएल की तरफ से नीचे मोहलबनी में जमीन का समतलीकरण करने के लिए डोजरिंग कराए जाने पर स्थानीय लोग विरोध में उतर आए. लोगों ने डोजरिंग का काम रोक दिया. लोगों का कहना है कि बीसीसीएल ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर रही है.
धनबाद में लोगों ने डोजरिंग का किया विरोध, बीसीसीएल पर लगाया वादा पूरा नहीं करने का आरोप - धनबाद में बीसीसीेएल प्रबंधन का विरोध
बीसीसीएल की तरफ से नीचे मोहलबनी में जमीन का समतलीकरण करने के लिए डोजरिंग कराए जाने पर स्थानीय लोग विरोध में उतर आए. लोगों ने डोजरिंग का काम रोक दिया. लोगों का कहना है कि बीसीसीएल ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें:कहीं चूक न जाए गोल्ड का निशाना, झालमुढ़ी बेचने को मजबूर है तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन
ग्रामीणों का कहना है कि पहले रोड के दूसरे साइड में विस्थापितों को बसाया जा रहा था. उस समय बीसीसीएल प्रबंधन ने कहा था कि यहां पर एक सामुदायिक भवन और शौचालय का निर्माण कराएंगे. लेकिन, बीसीसीएल ने एक भी काम नहीं किया. इसकी वजह से भारी परेशानी हो रही है. नगर निगम की तरफ से एक भी शौचालय नहीं दिया गया है. लोगों ने चेतावनी दी है कि जब तक बीसीसीएल प्रबंधन मांगों पर ध्यान नहीं देता है तब तक यहां कोई काम नहीं करने देंगे.