धनबादः राजस्थान के कलाकारों के लिए इन दिनों झारखंड पसंदीदा राज्य बन गया है. इसी का नतीजा है कि वहां के तमाम कलाकारों के यहां आने का सिलसिला जारी है. इन दिनों राजस्थान के कोटा के लोग धनबाद की सड़कों पर अपना व्यवसाय करते नजर आ रहे हैं. कोटा के रहने वाले ये लोग एक महीने पहले से ही यहां पहुंचे हैं. सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण ये लोग खेती नहीं कर पाते, जिस कारण पलायन कर गए हैं और मिट्टी के बर्तन बनाकर बेच रहे हैं.
राजस्थान के कलाकारों को रास आ रहा झारखंड, कहा-आमदनी से मिली राहत
राजस्थान के लोग इन दिनों धनबाग में पलायन कर रहे है और उन्हें झारखंड काफी पसंद आ रहा है. लोगों का कहना है कि हमारी मिट्टी के बर्तनों की यहां अच्छी कीमत मिलती है, यहां अच्छी आमदनी भी होती है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह और खूंटी में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, जमीन हुई चिन्हित
मिट्टी की बर्तनों की यहां अच्छी कीमत
सामान बेचने वाले राजस्थान के युवक आत्माराम ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारी मिट्टी की बर्तनों की यहां अच्छी कीमत मिलती है, यहां अच्छी आमदनी भी होती है. राजस्थान में यह बर्तन करीब-करीब सभी घरों में उपयोग किया जाता है. झारखंड में इस तरह के बर्तन नहीं मिलते हैं, इसकी बिक्री भी अच्छी हो जाती है. राजस्थान के बुजुर्ग बौ लाल ने बताया कि वे लोग किसान हैं, उनके पास खेत भी है, लेकिन सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण वे यहां व्यवसाय के लिए पहुंचते हैं. इसे बेचकर ही हमारा जीवन यापन चलता है. राजस्थान से आए लोगों ने कहा कि सरकार यदि सिंचाई की सुविधा दें तो हम खेती कर अपना जीवन यापन कर सकते हैं. बिक्री के बाद इतनी आमदनी हो जाती है कि जीवन गुजर बसर कर सके.