धनबाद: पानी की समस्या से परेशान लोगों ने झरिया-सिंदरी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. पानी नहीं मिलने पर माडा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. डेढ़ महीने से पानी की सप्लाई नहीं देने का आरोप लोगों ने माडा के ऊपर लगाया है. कोयलांचल में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं. माडा द्वारा पानी की नियमित पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें:Dhanbad News: फुटपाथ दुकानदारों का फूटा गुस्सा, निगम कार्यालय का किया घेराव
डिगवाडीह माझी बस्ती और डिगवाडीह 12 नंबर के लोगों का गुस्सा माडा के खिलाफ फूटा. कई लोग माडा के खिलाफ सड़क पर उतर गए. झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग को आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया. माडा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जताई. सड़क जाम के कारण मुख्य मार्ग में वाहनों की लंबी लाइन लग गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस को भी आक्रोशित लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को पानी की समस्या के समाधान के लिये माडा अधिकारी से बात करने की सलाह दी. सड़क को जाम मुक्त करने का आग्रह किया. पुलिस के समझाने के बाद सड़क जाम हटाने को लोग राजी हुए.
वहीं लोगों ने कहा कि लगभग डेढ़ माह से पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. कई बार माडा को सूचना दी गई लेकिन हर बार आश्वासन मिला. पानी की सप्लाई सुचारू नहीं हुई. कहा कि डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पानी नहीं मिल पाया. जिससे लोग परेशान होकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. कहा कि इस बार पुलिस के आश्वासन पर सड़क जाम मुक्त कर रहे हैं. माडा द्वारा पानी नहीं मिला तो पुनः सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन करेंगे.