धनबादः झारखंड बजट को लेकर धनबाद के लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. लोगों का कहना है कि केंद्रीय बजट को लेकर काफी कुछ आशाएं थी, पर वह पूरी नहीं हो सकी. अब झारखंड बजट पर लोगों की आस टिकी हुई है.
झारखंड बजट 2021ः क्या है धनबाद के लोगों की उम्मीदें? - jharkhand assembly
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. इस सत्र में राज्य का बजट पेश किया जाएगा. इस बजट से प्रदेशवासियों को काफी उम्मीदें हैं. आइये जानते हैं धनबाद के लोगों की इस बजट से क्या-क्या उम्मीदें हैं.
इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के बजट को लेकर दुमका के लोगों की राय, कहा- फायदेमंद हो सकता है बजट
साधन राय ने बताया कि रोजमर्रा की चीजों की कीमतों को लेकर बजट में खास खयाल रखा जाना चाहिए, कोविड-19 को लेकर लोगों की आर्थिक स्थिति अभी-भी चरमराई हुई है. सरकार को आम लोगों का खास ख्याल रखना चाहिए. गोपालजी पांडेय ने बताया कि जो उम्मीदें केंद्रीय बजट में थी, वह पूरी नहीं हो सकी है. झारखंड बजट को लेकर काफी उम्मीदें हैं, सरकार को चाहिए कि आम लोगों के खास ख्याल रखें.
जब्बार ने बताया कि झारखंड सरकार ऐसा बजट लाए, जिससे आम लोगों को जीवन जीने में आसानी हो, रोजमर्रा की चीजों के दाम कंट्रोल में रहे. झारखंड के लोगों के अनुरूप यह बजट पेश हो, एक संतुलित बजट पेश करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि को सरकार की ओर से कंट्रोल किया जाना चाहिए. राज्य सरकार का जो टैक्स है, उसमें कमी की जाए ताकि पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यों में कमी आ सके. सरकार अगर राहत देगी तो लोगों का विश्वास भी सरकार के प्रति बढ़ेगा.