धनबाद: 1 फरवरी 2020 को देश का बजट पेश होना है, जिसको लेकर धनबाद के विभिन्न वर्गों के लोगों ने अपनी राय रखी है. खासकर लोगों ने महंगाई पर विशेष रुप से कमी करने की बात कही. गृहिणियों ने विशेष रूप से कहा कि महंगाई काफी अधिक बढ़ गई है. दूसरे चीजों का दाम सरकार भले ही बढ़ा दे पर खाद्य वस्तुएं की दाम को सरकार को घटानी चाहिए.
वहीं, व्यापारी वर्ग के लोगों ने कहा कि जब GST शुरू में आया था, तो लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. 2017-18 का बहुत व्यापारियों ने जीएसटी रिटर्न गलत भर दिया था, जिसकी वजह से प्रॉब्लम हो रही है. उस समय के पोर्टल को एक बार फिर से खोला जाए और व्यापारियों को राहत दी जाए. साथ ही साथ उन्होंने वेट पर भी कई तरह की समस्याओं से सरकार को निजात दिलाने की बात कही है.
घरेलू महिलाओं का कहना है कि खाद्य सामग्री की वस्तुएं का दाम बहुत अधिक बढ़ चुका है. सरसों तेल, दाल, आलू और प्याज किचन का बजट बिगाड़ रहे हैं. चुकी एक महिला बजट पेश करेंगी इसलिए महिलाओं का ध्यान इस बजट में होना चाहिए, भले ही कॉस्मेटिक चीजों का दाम बढ़ा दिया जाए, यह जरूरी चीजें नहीं है लेकिन खाना लोगों को चाहिए और इससे मिडिल क्लास और नीचे तबके के लोग प्रभावित होते हैं, इसलिए खाद्य सामग्रियों का दाम घटना चाहिए.
ये भी देखें-छात्राओं ने दिखाया दम, स्नैचर को धर दबोचा, जमकर हुई बीच सड़क धुनाई
धनबाद के छात्रों का कहना है कि छात्रहितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा लोन को सुलभ किया जाए, नए-नए कॉलेज खोले जाएं. स्कॉलरशिप में छात्रों को सहूलियत दी जाए और धनबाद जैसे जगह में मैनेजमेंट कॉलेज की कमी है, इस कमी को पूरा किया जाए. छात्रों ने कहा कि सरकारी स्कूलों के स्तर को दिल्ली सरकार की तर्ज पर सुधारने का प्रयास किया जाना चाहिए. सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक नहीं है.