झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन, कोल सेक्टर में 100 फीसदी एफडीआई का विरोध - कोल सेक्टर

कोयला खनन और उससे जुड़ी गतिविधियों में 100 फीसदी एफडीआई के विरोध में धनबाद के बाघमारा में कोल सेक्टर से जुड़े लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

एफडीआई का विरोध

By

Published : Sep 1, 2019, 1:31 PM IST

धनबाद: केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कोयला व्यापार से जुड़े लोगों में काफी आक्रोश है. सरकार ने कोयला खनन और उससे जुड़ी गतिविधियों में 100 फीसदी विदेशी पूंजी निवेश को मंजूरी दे दी है. इसके बाद से जगह-जगह से सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कोल सेक्टर में आवाज उठने लगी है. सरकार के इसी फैसले के खिलाफ जिले के बाघमारा में संयुक्त मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन, प्रधानमंत्री, कोयला मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि सरकार के फैसले को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- घड़बड़ गांव में सब कुछ है गड़बड़, जवानी में ही बुड्ढे हो रहे हैं युवा

क्या कह रहे हैं संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि
इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला मजदूरों के विरूद्ध है. कोल सेक्टर में एफडीआई को लाकर सरकार न केवल मजदूरों के अधिकारों का हनन कर रही है, बल्कि यह मजदूरों को ही खत्म करने की साजिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details