धनबाद:कोयलांचल के लिए शनिवार का दिन बड़ा खुशी का रहा. दरअसल, धनबाद के बेटे शाहबाज नदीम के भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल होने से यहां के लोग फूले नहीं समा रहे हैं. इसी क्रम में जिले के रणधीर वर्मा स्टेडियम में स्थित धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यालय में केक काटकर लोगों ने अपनी खुशियों का इजहार किया.
ये भी पढ़ें: INDvsSA: तीसरा टेस्ट, पहले दिन का खेल खत्म, भारत 224/3
कड़ी मेहनत का नतीजा
शाहबाज नदीम के टेस्ट क्रिकेट में शामिल होने पर डीसीए के उपाध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि नदीम के भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल होने पर गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं. उन्होंने कहा शाहबाज ने धनबाद की धरती से ही क्रिकेट खेलना आरंभ किया था. उन सभी को भरोसा था कि वह एक न एक दिन उन सबों का नाम जरूर रोशन करेंगे.
वहीं, डीसीए के महासचिव विनय सिंह ने कहा कि धनबाद का खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहा है, यह बहुत ही खुशी की बात है. नदीम के पिछले चार सालों के संघर्ष और कड़ी मेहनत का यह नतीजा है. डीसीए के पदाधिकारी संजीव राणा ने कहा कि पिछले दो सालों से टीम इंडिया में खेलने के लिए वह लगातार प्रयासरत था. आज उसके टीम में खेले जाने पर धनबाद में एक अलग तरह का माहौल है.