झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों ने जरेडा कार्यालय में किया हंगामा, मजदूरी और शिफ्टिंग चार्ज की मांग - बेलगड़िया टाउनशिप

धनबाद के जरेडा कार्यालय में पुनर्वासित हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोप लगाया है कि जिस राशि का भुगतान करने का आश्वासन जिला प्रशासन ने दिया था, वह राशि अब तक भुगतान नहीं की गई है. वहीं, जरेडा के अधिकारी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

people of bel gadhiya colony created ruckus in Jareda office
बेलगड़िया टाउनशिप के लोगों ने जरेडा कार्यालय में किया हंगामा

By

Published : Mar 9, 2021, 7:53 PM IST

धनबादः जिले के हीरापुर हटिया मोड़ स्थित जरेडा कार्यालय में बेलगड़िया में पुनर्वासित हुए लोगों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद जरेडा के अधिकारी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. लोगों ने आरोप लगाया है कि जिस राशि का भुगतान करने का आश्वासन जिला प्रशासन ने दिया था, वह राशि अब तक भुगतान नहीं की गई है. राशि भुगतान के संबंध में जरेडा अधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ेंः-धनबाद: आरपीएफ ने महिला यात्रियों को बांटे गुलाब, स्टेशन पर दिखा अलग ही नजारा

बेलगड़िया टाउनशिप में पुनर्वासित हुए लोगों ने बताया कि 5 साल पहले उन्हें पुनर्वासित किया गया था. उस समय जिला प्रशासन ने यह आश्वासन दिया था कि शिफ्टिंग चार्ज और 500 दिनों की मजदूरी का भुगतान अविलंब किया जाएगा. वहीं 1 साल बीतने के बाद शिफ्टिंग चार्ज और 500 दिनों की मजदूरी की एक किस्त भुगतान की गई. इसके बाद जिला प्रशासन भुगतान करने की बात भूल गया.

जल्द इस मामले का किया जाएगा निपटारा

पुनर्वासित हुए लोगों ने कहा कि पिछले तीन-चार सालों से राशि भुगतान के लिए लगातार जरेडा कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन भुगतान को लेकर कोई भी ध्यान जरेडा के अधिकारियों की ओर से नहीं दिया जा रहा है. वहीं, जरेडा अधिकारी ने बताया कि वह यहां कुछ दिन पहले ही योगदान दिए हैं. उन्होंने राशि भुगतान के संबंध में कहा कि जल्द ही इस मामले का निपटारा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details