झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में कोयले की लूटः बीच सड़क ट्रक पलटने के बाद जुटे लोग - कोयला लदा ट्रक

धनबाद में ट्रक पलटने से हादसा हुआ है. लेकिन इस दौरान ट्रक से कोयला गिरने पर मौके पर कोयले की लूट मच गयी. बीच सड़क आसपास के लोगों ने जमकर लूटपाट की.

people-looted-coal-after-truck-overturned-in-dhanbad
धनबाद

By

Published : May 17, 2022, 11:18 AM IST

Updated : May 17, 2022, 2:19 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. खासकर जीटी रोड इलाके में आए दिन सड़क हादसे देखने को मिलते हैं. ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर कोयले से भरी एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद काले हीरे की जमकर कोयले की लूट हुई.

इसे भी पढ़ें- Video: देखिए, पिकअप वैन पलटने पर टमाटर की लूट

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह मोड़ के पास कोयला से भरी एक हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए. हालांकि दुर्घटना के बाद ड्राइवर और खलासी वहां से भाग निकले. जिसके बाद आसपास के लोगों ने मिलकर कोयला लूट लिया. घटना के काफी देर बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. जिसका फायदा स्थानीय लोगों ने जमकर उठाया. लोगों का जितना मन हुआ वो समेटकर बोरा में भरकर चलते बने. बीते दिनों तोपचांची थाना क्षेत्र में टमाटर से भरी एक पिकअप वैन भी पलटने के बाद इसी तरह टमाटर की लूट देखी गई थी.

देखें पूरी खबर

दुर्घटना के काफी देर तक गोविंदपुर थाना की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, जिस कारण यह लूट हुई है. हालांकि कोयला लूट रहे लोगों ने बताया कि वह जलावन के लिए कोयला अपने घर ले जा रहे हैं और सड़क पर बिखरे पड़े कोयले को ही वह उठा रहे हैं. कोयले को ले जाने से रोकने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि ड्राइवर और खलासी घटना के बाद यहां से भाग गया है. मालिक ने उसे कोयले की रखवाली के लिए यहां भेजा है. लेकिन पुलिस के ना रहने के कारण वह व्यक्ति चाह कर भी कोयला ले जाने से नहीं रोक सका.

हादसे में क्षतिग्रस्त हाइवा
Last Updated : May 17, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details