धनबाद: कोरोना वायरस को लेकर जिले के दो आदिवासी गांव को ग्रामीणें ने बंद कर दिया है, ताकि बाहरी लोग इस रास्ते से आना-जाना ना कर सकें.
कोरोना के संक्रमण से बचाव
धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र के ग्यारहकुंड प्रखंड स्थित कालीमाटी पंचायत के दो आदिवासी गांवों मोहलबना और मुर्मू पहाड़ी में प्रवेश द्वार को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, ताकि बाहरी लोग इस रास्ते से प्रवेश ना कर सकें. मामले में ग्रामीणों का कहना है कि बंगाल और झारखंड बॉर्डर से सटे होने के साथ ही यह गांव दिल्ली कोलकाता एनएच-2 के समीप है. बाहरी लोगों का इस रास्ते से आना-जाना लगा रहता है. गांव के लोगों में कोरोना का संक्रमण न फैले. इसे लेकर ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को बंद कर दिया है, ताकि बाहरी लोग इस गांव के रास्ते प्रवेश ना करें.