धनबाद: नए साल के आगमन के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. तेल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी से धनबाद वासी काफी निराश हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी समस्याओं को बताया.
लगातार बढ़ रहे दाम
गौरतलब है कि नए साल 2020 नई समस्या पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी भी साथ लाई है. अगर नए साल की बात करें तो अभी तक पेट्रोल में 31 पैसे और डीजल में 45 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है. आम लोगों के साथ-साथ सभी प्रकार के वाहन चालक तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी से परेशान दिख रहे हैं. लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से तेल के दाम स्थिर थे, लेकिन एक बार फिर से प्रत्येक दिन 10 से 20 पैसे के हिसाब से जिस प्रकार तेल के दाम बढ़ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में तेल के दाम आसमान छूने लगेंगे.