झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से परेशान हैं कोयलांचल निवासी, क्या कहती है जनता - पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से परेशान हैं कोयलांचल निवासी

पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दाम से धनबाद के लोग काफी परेशान हैं. लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अपनी समस्याओं को बताया. उनका कहना है कि तेल के दाम बढ़ने से आम लोगों को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से परेशान हैं कोयलांचल निवासी, देखें उनकी प्रतिक्रियां
धनबाद निवासी

By

Published : Jan 4, 2020, 9:28 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 8:14 AM IST

धनबाद: नए साल के आगमन के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. तेल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी से धनबाद वासी काफी निराश हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी समस्याओं को बताया.

देखें पूरी खबर

लगातार बढ़ रहे दाम

गौरतलब है कि नए साल 2020 नई समस्या पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी भी साथ लाई है. अगर नए साल की बात करें तो अभी तक पेट्रोल में 31 पैसे और डीजल में 45 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है. आम लोगों के साथ-साथ सभी प्रकार के वाहन चालक तेल के दामों में हुई बढ़ोतरी से परेशान दिख रहे हैं. लोगों ने बताया कि कुछ दिनों से तेल के दाम स्थिर थे, लेकिन एक बार फिर से प्रत्येक दिन 10 से 20 पैसे के हिसाब से जिस प्रकार तेल के दाम बढ़ रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में तेल के दाम आसमान छूने लगेंगे.

यह भी देखें- जमशेदपुर: पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई बढ़ोतरी, जानिए लौहनगरीवासियों की राय

आम लोग को भुगतना पड़ता है खामियाजा

लोगों का कहना है कि तेल के दाम बढ़ने से सबसे बड़ी समस्या आम लोगों को ही उठानी पड़ती है, क्योंकि खाने-पीने के सामानों के साथ-साथ जो लोग भाड़े की गाड़ी में सफर करते हैं उन सभी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. वहीं ऑटो चालकों ने कहा कि 10-20 पैसे के हिसाब से अगर तेल के दाम बढ़ते हैं तो भाड़ा भी नहीं बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में सारा बोझ ऑटो चालकों पर ही पड़ता है. धनबाद में तेल के दाम बढ़ने से सभी प्रकार के वाहन चालक चाहे वह निजी वाहन चालक हो या कमर्शियल वाहन चालक सभी वर्ग परेशान दिख रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार को इस और अविलंब ध्यान देने की जरूरत है ताकि आम जनता पर अतिरिक्त बोझ ना पड़े.

Last Updated : Jan 5, 2020, 8:14 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details