धनबादः सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में बुधवार की रात झारखंड पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल मुन्नी देवी के बेटे शिव शक्ति उर्फ अभय की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हत्या के आरोपी मणि हरि की जमकर पिटाई कर दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर SNMMCH में भर्ती कराया था. आरोपी युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
धनबाद में युवक की हत्या से लोगों में उबाल, थाने का घेराव कर पुलिसिया कार्यशैली पर उठाए सवाल - dhanbad news
धनबाद के जगजीवन नगर में महिला कॉन्स्टेबल के बेटे की हत्या कर दी गई. लोगों ने हत्या के विरोध में थाने का घेराव किया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. लोगों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए
वहीं पुलिस के द्वारा मृतक के बड़े भाई को रात में पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया. लेकिन सुबह होने के बाद भी मृतक के भाई को पुलिस ने नहीं छोड़ा. जिसके बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ फूट पड़ा. लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के बड़े भाई को छोड़ने की मांग को लेकर थाना का घराव कर प्रदर्शन किया.
पूरे मामले को लेकर लोगों का कहना है कि मणि हरि ने जिसे चाकू मारा था उसकी मौत हो चुकी है. हरि मणि अस्पताल में भर्ती है. हरि मणि जिंदा है लेकिन हमारे बेटे की मौत हो चुकी है. आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग लोगों ने की है. वहीं सरायढेला थाना प्रभारी वीर कुमार ने बताया कि किसी को भी हिरासत में लेकर नहीं रखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे हैं लोग आरोपी युवक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.