झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सामने पानी ही पानी, नसीब में नहीं एक बूंद, धनबाद के तोपचांची झील के पास बसे लोगों की कहानी, सड़क जाम कर बताई परेशानी - धनबाद न्यूज

धनबाद में पानी के लिए परेशन लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे. मामला तोपचांची थाना क्षेत्र का है.

People demonstrated for water in Dhanbad
People demonstrated for water in Dhanbad

By

Published : May 26, 2023, 1:20 PM IST

Updated : May 26, 2023, 1:39 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः कोयलांचल में पीने के पानी से लेकर दैनिक कार्य के लिए लोग हर दिन जूझ रहे हैं. चिराग तले अंधेरा वाली कहावत तोपचांची के लिए बिल्कुल सटीक बैठ रही है. वर्षों से तोपचांची झील की धनबादवासियों की प्यास बुझाने में अहम भूमिका है, लेकिन तोपचांची में बसे लोगों को ही गर्मी में पानी की बूंद तक नसीब हो पा रही है. जिससे लोग काफी आक्रोशित हैं.

ये भी पढ़ेंः Dhanbad News: वाटर एटीएम की बदहाल स्थिति, सिक्का डालते ही पानी और पैसा दोनों गायब!

दरअसल तोपचांची के धीवर टोला के ग्रामीण पिछले 15 दिनों से पानी के लिए आस लगाए हैं. लेकिन कोई भी इनकी सुध नही ले रहा है. पानी की कठिनाई से जूझ रहे आक्रोशित ग्रामीण तोपचांची, गोमो रोड सुभाष चौक पर डेगची, बालटी, बर्तन लेकर पहुंच गए. पानी की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की. पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा सातवें असमान पर था.

सूचना मिलने के बाद तोपचांची पुलिस, स्थानीय मुखिया, प्रखंड प्रमुख मौके पर पहुंचे. सभी ने समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन सभी की कोशिशें नाकाम रही. इस दौरान जनप्रतिनिधियों को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. उनकी जमकर ग्रामीणों ने फजीहत की.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पानी की आपूर्ति के लिए उनसे पैसे की मांग की जा रही है. 15 दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं. ना पीने को मिल रहा है और ना ही दैनिक कार्य के लिए ही पानी नसीब हो रहा है. समस्या की सुध तक लेने वाला कोई नहीं है. जनप्रतिनिधि चुनाव में वोट ले लेते हैं. लेकिन अपने वादे को पूरा नहीं करते हैं.

Last Updated : May 26, 2023, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details