झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः सहारा इंडिया के दफ्तर में लोगों का हंगामा, मैच्यूरिटी के बाद भी नहीं मिल रहा पैसा - झरिया सहारा इंडिया

धनबाद में सहारा इंडिया झरिया शाखा कार्यालय में लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि मैच्यूरिटी के बावजूद उनको पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. हर बार उन्हें अगली डेट दी जा रही है. इसको लेकर शाखा प्रबंधक ने मामला कोर्ट में होने का हवाला देते हुए अप्रैल महीने से पैसा देने की बात कही है.

People created uproar in Sahara India Jharia branch office in dhanbad
लोगों का हंगामा

By

Published : Mar 7, 2021, 8:18 AM IST

धनबाद: जिला के झरिया शाखा सहारा इंडिया कार्यालय में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सालभर पहले मैच्यूरिटी होने के बावजूद भी लोगों का पैसा नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से लोगों को लगातार कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. लोगों ने कहा कि अपना पैसा लेने के लिए भी अब भारी कठिनाई हो रही है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- धनबादः थाना प्रभारी पर पूछताछ के नाम पर प्रताड़ना का आरोप, विनोद झा हत्याकांड की आरोपी की बेटी है छात्रा

झरिया इलाके के सहारा इंडिया कार्यालय में काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने हंगामा किया. लोगों ने कहा कि मैच्योरिटी होने के एक साल बाद भी कंपनी की ओर से पैसा देने में ठाल-मटोल किया जा रहा है. लोगों को लगातार कई महीनों से कार्यालय में बुलाया जा रहा है और फिर अगली तारीख दे दी जा रही है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि पैसे की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई और इलाज में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. एक महिला ने बताया कि उनके पति की मृत्यु होने के बावजूद उसे पैसा नहीं दिया गया. उन्होंने मीडिया से अपना पैसा वापस दिलाने के लिए काफी मिन्नतें भी की. इस प्रकार का हंगामा लगातार कुछ महीनों से शाखा कार्यालय में देखा गया.

इस पूरे मामले में प्रबंधक संजीत कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी को कुछ परेशानी हुई है और मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन भी है. उन्होंने बताया कि पहले 6 दिसंबर के बाद पैसा दिया जाना था, कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने मीडिया को बताया कि आने वाले कुछ महीनों में सब कुछ सामान्य हो जाएगा और लोगों का पैसा उन्हें दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details