धनबाद:जिले में कोरोना का कहर जारी है. वहीं जिले में कंटेमेंट जोन हटाने के लिए झरिया कोयरीबांध पुराने रेलवे फाटक के स्थानीय लोगों ने मंगलवार को अपने घरों से बाहर निकल कर हंगामा किया और प्रशासन से तत्काल कंटेमेंट जोन हटाए जाने की मांग की.
क्या करते हैं स्थानीय
लोगों का कहना है कि प्रसाशन 18 जुलाई को एक महिला को कोरोना संक्रमण की आशंका पर अस्पताल ले गया. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन इलाके को सील कर दिया कर दिया गया है. लोगों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से क्षेत्र में न ही सेनेटाइज कराया गया और न ही किसी का स्वैब जांच के लिया गया है. यहां न तो कोई दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है.जिसके कारण लोग बेवजह प्रशासन कंटेनमेंट जोन बना कर परेशान किया जा रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.