धनबाद में एटीएम में चोरी करने वाले शख्स को लोगों को पकड़ा धनबाद:तोपचांची थाना क्षेत्र सुभाष चौक पर एचडीएफसी बैंक के एटीएम में चोरी करते एक चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मंगलवार देर रात को जब चोर के पकड़े जाने की बात लोगों को मालूम चली तो मौके पर भारी भीड़ जुट गई. इसके बाद ग्रामीणों ने चोर की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और चोर के उन के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें:Crime in Jamtara: एटीएम उखाड़कर भाग रहे थे अपराधी, पुलिस ने खदेड़ा तो हुए फरार
जानकारी के अनुसार, तोपचांची सुभाष चौक स्थित एचडीएफसी बैंक ATM में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है. इसी एटीएम में चोरी करने को लेकर चोर सुबह से घात लगाए हुए थे. इसके लिए उन्होंने अपनी कार को जीटी रोड पर ही थोड़ी दूरी पर रोक कर रखा था. जैसे ही रात हुई मो. बिलाल एटीएम के पास आया और मशीन से छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान पास में ही रहने वाले एक व्यक्ति की नजर उसपर पड़ गई और उसने बिलाल को रंगे हाथ पकड़ लिया.
देखते ही देखते मौके पर स्थानीय लोगो भारी भीड़ जुट गई. जिसके बाद चोर से ग्रामीण पूछताछ करने लगे. पूछताछ में बिलाल ने एटीएम में चोरी करने की बात को स्वीकार किया. उसने ये भी बताया कि उसके दो अन्य साथी है. इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर उनके साथियों की तलाश में निकली जहां पर उन्होंने अपनी कार खड़ी कर रखी थी. लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि वे कार को छोड़कर फरार हो चुके हैं. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इस मामले में तोपचांची थाना प्रभारी अनिल विथार्थी ने बताया कि पुलिस ने खुद शिकायत दर्ज की है. जिसमे मो. बिलाल, मो. तैय्यब और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है.