झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: लोगों ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, जलाया चीनी राष्ट्रपति का पुतला - धनबाद में चीन के खिलाफ प्रदर्शन

चीन के हमले पर रोष जताते हुए धनबाद में शनिवार को समर्पण सामाजिक संस्था ने भारतीय वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसी के साथ चीन के राष्‍ट्रपति का पुतला भी जलाया. वहीं चीनी सामाग्री का बहिष्कार करने की बात कही है.

dhanbad news in hindi
चीनी राष्ट्रपति फूंका गया पुतला

By

Published : Jun 20, 2020, 6:17 PM IST

धनबाद: पूर्वी लद्दाख में भारत और चीनी सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में कई भारतीय वीर सपूत शहीद हुए. शनिवार को समर्पण सामाजिक संस्था ने शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी. सैनिकों के शहादत को लेकर देश भर के लोगों में आक्रोश है. शनिवार को तेतुलमारी में इसकी झलक देखने को मिली है.

शहीद भारत के सपूतों को दी गई श्रद्धांजलि
लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर हुए झड़प में शहीद सपूतों को तेतुलमारी के समर्पण सामाजिक संस्था की तरफ से श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही शहीदों की आत्मा की शांति के लिए लोगों ने प्रार्थना की. लोगों ने कहा कि हम सभी देशवासी एकजुट होकर चीन का विरोध करते हैं.

इसे भी पढ़ें-धनबाद में चीन के खिलाफ आप ने निकाला विरोध मार्च, कहा- चीनी समान का करें बहिष्कार

चीन के राष्ट्रपति का फूंका पुतला
सुभाष चौक पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला भी फूंका गया. इस दौरान नारे लगाते हुए चीनी उत्पादों के बहिष्कार का आग्रह किया गया. साथ ही कहा कि उत्पादक वस्तुओं सहित मोबाइल में उपयोग होने वाले चाइना एप का भी बहिष्कार किया जाना चाहिए. लोगों का कहना है कि इन एप से चीन सरकार को करोड़ों का मुनाफा होता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details