झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Dhanbad: सड़क हादसे में मौत के विरोध में सड़क जाम, टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन - Dhanbad news

धनबाद में सड़क हादसा (Road Accident in Dhanbad) हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत के विरोध में सड़क जाम (People blocked road) किया गया. गुस्साए लोगों ने जिला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. ये घटना जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की है.

People blocked road after death of person in accident in Dhanbad
धनबाद

By

Published : Jun 18, 2022, 10:56 PM IST

धनबाद: इन दिनों तेज रफ्तार हाइवा यमराज का रूप धारण किये हुए हैं. ताजा मामला जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंगला शिव मंदिर के पास का है. जब शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सुदामडीह निवासी (45 वर्षीय) सुमेर कुमार मेहता गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस पहुंची और धनबाद अस्पताल में ले गयी, जहां उसकी मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें- Video: बेकाबू ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त, देखिए ड्राइवर का लाइव रेस्क्यू


शनिवार को धनबाद में सड़क हादसे में मौत (road accident in Dhanbad) के बाद स्थानीय लोग उग्र होकर सड़क जाम कर जिला और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सड़क पर बांस-बल्ली से घेरकर और टायर जलाकर सड़क जाम (blocked road after death of person) किया. लोगों का कहना है कि 7 जून को सड़क दुर्घटना होने के बाद सड़क अतिक्रमण हटाने और सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा, ऐसा कहा गया था. लेकिन आज तक इस दिशा में पहल नहीं की गयी है.

देखें वीडियो


वहीं लोगों का कहना है कि एक तरफ इतनी सड़क दुर्घटना हो रही है फिर भी प्रसाशन हाथ पर हाथ धरे बैठी है. सड़क जाम की सूचना पर जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. लोगों की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए उच्च अधिकारी को सूचनाएं दी गई है.

सुमरे कुमार मेहता अपनी मोटरसाइकिल (JH 10AL 6267) से सुदामडीह अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वो तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए. मोटरसाइकिल ललन कुमार मेहता के नाम पर है. सुमेर मेहता 45 वर्षीय सुदामडीह गोसाई स्थान निवासी का रहने वाला है. उसका भौरा स्टेशन में मेडिकल की दुकान है. मां सुरजमनी देवी (70 वर्ष), पत्नी शांति देवी, एक पुत्र बुबु जो आईएसएल सुदामडीह में 10वीं का छात्र है, और एक पुत्री पूजा कुमारी जो मेडिकल की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details