झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरी करते पकड़े गए तीन युवक, लोगों ने कर दी चोर की पिटाई - thieves arrested in Dhanbad

धनबाद में चोरी की घटना को लेकर लोगों में रोष है. सोमवार को लोगों ने चोरी करते रंगेहाथों पकड़े गए तीनों युवक की पिटाई कर दी और उनके हाथ-पैर बांध दिए. सदर थाना क्षेत्र इलाके में लोगों ने चोर को पीटा और उन्हें पुलिस को सौंप दिया है.

people-beat-up-youths-for-theft-in-dhanbad
धनबाद

By

Published : Apr 4, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 7:44 PM IST

धनबादः सदर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान तेलीपाड़ा और भिश्तीपाड़ा में तीन चोरों को लोगों ने पकड़ा है. पकड़े जाने की बाद लोगों ने तीनों चोर की पिटाई कर दी. लोगों के द्वारा चोर के हाथ बांध दिए गए थे. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को पकड़कर अपने साथ ले गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बीच बाजार मोबाइल चोर को दे दनादन, देखिए चोर की लाइव पिटाई


धनबाद में चोरी की घटना को लेकर लोगों ने पकड़े गए तीनों चोर की पिटाई कर दी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तेलीपाड़ा के रहनेवाले रंजीत मास्टर के घर पर दो मिस्त्र किराए पर रहते हैं. चोर दोनों मिस्त्री के घर से चोर मोबाइल लेकर फरार हो गए थे. जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया जिसके बाद उसकी धुनाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर अपने साथ ले गयी है. वहीं सदर थाना क्षेत्र के भिश्तीपाड़ा में सोमवार को चोरी करते एक युवक को धर दबोचा, युवक का नाम रोहित डोम है. स्थानीय लोगों ने घर से चोरी करते उसे पकड़ा. जिसके बाद लोगों ने युवक की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस उस चोर को पकड़ कर थाना ले गयी है.

देखें पूरी खबर


बताया जा रहा है कि भिश्तीपाड़ा में जय किशन अग्रवाल के घर में लोहा चोरी करते रोहित डोम को पकड़ा गया. जिसके बाद उस चोर की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद धनबाद सदर पुलिस को सूचना दी गयी. लेकिन घटनास्थल से थाना के कुछ ही दूरी पर होने के बावजूद पुलिस को आने में आधा घंटा से अधिक का समय लग गया. पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों पर भड़ास निकालने लगे. एएसआई शिव नारायण सिंह ने कहा कि थाना चलकर पहले लिखित शिकायत दीजिए नहीं तो चोर को हम छोड़ देंगे. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने थाना में चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.


जय किशन अग्रवाल ने कहा कि ये उनके घर और दुकान में तीन चार बार चोरी कर चुका है. साथ ही कई लोगों के घर और दुकान पर भी हाथ साफ कर चुका है. दुकान से कोल ड्रिंक चोरी करते पकड़ाया था तो उस समय छोड़ दिया गया था. उन्होंने बताया कि 4 महीने से यह भिश्तीपाड़ा में रह रहा है और चोरी कर रहा है. उन्होंने कहा कि ये हमेशा नशा में भी रहता है. थाना में युवक रोहित डोम के खिलाफ चोरी की लिखित शिकायत की गयी है.

Last Updated : Apr 4, 2022, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details