झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कार का शीशा तोड़कर निकाल रहा था लैपटॉप, लोगों ने बांधकर पीटा - झारखंड खबर

धनबाद में लोगों ने खड़ी कार से लैपटॉप चोर करने की कोशिश कर रहे एक युव को पकड़ा है. चोर को पकड़ने के बाद लोगों ने बांधकर उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

People beat up thief in Dhanbad
धनबाद में चोर की पिटाई

By

Published : Sep 3, 2021, 6:55 PM IST

धनबाद: जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र सरायढेला में एक चोर को रंगेहांथ चोरी करते लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. पकड़े गए चोर ने अपना नाम लखन बताया है. एक कार का शीशा तोड़कर वह लैपटॉप चोरी करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान कार के मालिक की नजर पड़ गई. पकड़े जाने के बाद चोर के पैर को रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की गई है.


ये भी पढ़ें-बाइक चोर पर फूटा भीड़ का गुस्सा, जंजीर से बंधी टायर की अनदेखी से पकड़ा गया युवक


सरायढेला के मेगा शॉप के पास एक कार खड़ी थी. कार का शीशा खोलकर उसमें रखे लैपटॉप को एक युवक निकालने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान कार में मालिक सुब्रत कुमार लाला की नजर चोर पर पड़ गई. शोर मचाने के बाद लोगों की भींड भी मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने चोर को पकड़ लिया. फिर उसके बाद दोनों पैर को रस्सी से बांधकर उसकी की जमकर पिटाई कर दी.

देखें पूरी खबर
मामले की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. चोर को पुलिस अपने साथ ले गई. उसका SNMMCH अस्पताल में पुलिस ने इलाज कराया. सदर थाना क्षेत्र में झाडूडीह के रहनेवाले सुब्रत कुमार लाला ने पुलिस को बताया कि चोर उसकी कार से लैपटॉप चोरी करने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान उसे पकड़ा गया है. वहीं, सरायढेला थाना की पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान चोर ने अपना नाम लखन बताया है. वह धनबाद स्टेशन के पास रहता है.

कुछ दिन पहले भी हुई थी ऐसी घटना

इससे पहले 14 अगस्तको भी धनबाद शहर के सदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में शनिवार की दोपहर बाइक चोरी करते एक युवक को लोगों ने दबोच लिया. जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. डबल लॉक की वजह से बाइक चोरी होते होते रह गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस बाइक चोर को उठाकर अपने साथ ले गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details