झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झरिया में शांति समिति की हुई बैठक, अफवाह फैलाने वालों और हुड़दंगियों पर पुलिस कसेगी नकेल - झरिया थाना में शांति समिति की बैठक

झरिया में होली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सिटी एसपी ने बताया कि होली में असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, साथ ही उन्होंने शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी.

Peace committee meeting held in Jharia
झरिया में शांति समिति की हुई बैठक

By

Published : Mar 7, 2020, 3:11 AM IST

Updated : Mar 7, 2020, 3:17 AM IST

धनबाद: झरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न हो इसे लेकर विशेष रुप से चर्चा की गई. इस अवसर पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया.

होली पर्व को लेकर सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें सिटी एसपी आर रामकुमार, एडीएम विधि व्यवस्था झरिया सीईओ के अलावा थाना प्रभारी, पार्षद, नेता, समाजसेवी मौजूद रहे. शांति समिति की बैठक में सभी ने सांप्रदायिक सद्भावना को कायम रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की बात कही.

इसे भी पढे़ं:- धनबाद में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा, किसानों के बीच ऋण का वितरण

सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और हुड़दंगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शहर में अश्लील गाने बजाना, जबरन किसी को रंग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी.

Last Updated : Mar 7, 2020, 3:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details