धनबाद: झरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से होली संपन्न हो इसे लेकर विशेष रुप से चर्चा की गई. इस अवसर पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया.
होली पर्व को लेकर सिंदरी एसडीपीओ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें सिटी एसपी आर रामकुमार, एडीएम विधि व्यवस्था झरिया सीईओ के अलावा थाना प्रभारी, पार्षद, नेता, समाजसेवी मौजूद रहे. शांति समिति की बैठक में सभी ने सांप्रदायिक सद्भावना को कायम रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की बात कही.