धनबाद: बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र के कई थानों में बकरीद और स्वतंत्रता दिवस को सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान त्योहोरों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की सलाह दी गई.
बता दें कि बाघमारा थाना में प्रभारी श्रीकांत ओझा, बरोरा थाना में प्रभारी विनोद शर्मा और कतरास थाना में डीएसपी मनोज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. इस बैठक के दौरान बाघमारा थाना प्रभारी ने लोगों से त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है.