झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा में शांति समिति की बैठक, बकरीद और स्वतंत्रता दिवस को लेकर हुई चर्चा - बाघमारा धारा 370

धनबाद में बकरीद और स्वतंत्रता दिवस को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान लोगों से त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई.

बाघमारा में शांति समिति की बैठक

By

Published : Aug 9, 2019, 9:35 AM IST

धनबाद: बाघमारा अनुमंडल क्षेत्र के कई थानों में बकरीद और स्वतंत्रता दिवस को सौहार्दपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान त्योहोरों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की सलाह दी गई.

देखें पूरी खबर

बता दें कि बाघमारा थाना में प्रभारी श्रीकांत ओझा, बरोरा थाना में प्रभारी विनोद शर्मा और कतरास थाना में डीएसपी मनोज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई. इस बैठक के दौरान बाघमारा थाना प्रभारी ने लोगों से त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-'विधानसभा चुनाव के लिए सही समय पर बताएंगे गठबंधन का फॉर्मूला, BJP को उखाड़ फेंकना लक्ष्य'

डीएसपी ने बैठक के दौरान नाबालिगों को वाहन चलाने पर रोक लगाने का दिशा-निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान मॉब लिंचिंग की संभावना रहने पर स्थानीय प्रशासन को तत्काल सूचित करे, ताकि किसी तरह की समस्या उत्पन्न न हो. उन्होंने लोगों से धारा-370 से संबंधित किसी तरह की अफवाह न बनाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details