धनबादः जिले में सामान्य दिनों की तरह ही पीडीएस दुकानदार लॉकडाउन में भी राशन की चोरी कर रहे हैं. प्रति व्यक्ति एक किलो चावल की चोरी करने वाले ऐसे ही एक पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री जन संवाद में की गई शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है. जिले के टुंडी प्रखंड के कोलहर गांव में पीडीएस दुकानदार रविंद्र कुमार सिन्हा का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री जन संवाद में की गई शिकायत के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा की गई जांच के क्रम में शिकायत को सही पाया गया.