बाघमारा, धनबाद: महुदा क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों ने लाभुकों के बीच मुफ्त चावल का वितरण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर ख्याल रखा गया है. लाभुकों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रखंड विकास सह आपूर्ति पदाधिकारी रिंकु कुमारी इसकी मॉनिटरिंग कर रही है. चावल मिलने के बाद लाभुकों के बीच खुशी देखी गई.
बाघमारा की पंचायतों में पीडीएस दुकानदारों ने बांटा चावल, महिलाओं के चेहरों पर दिखी खुशी - baghmara news
बाघमारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई घोषणा के आलोक में प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों ने गरीब परिवारों को चावल वितरण करना शुरू कर दिया है. प्रखंड की सभी दुकानों से चावल लाभुक ले रहे हैं.
बाघमारा की पंचायतों में पीडीएस दुकानदारों ने बांटा चावलबाघमारा की पंचायतों में पीडीएस दुकानदारों ने बांटा चावल
कुछ महिलाओं ने तारीफ की तो कुछ ने सुझाव देने की कोशिश प्रधानमंत्री से की है. उन्होंने कहा कि चावल के अलावा भी कुछ और होना चाहिए था. बाघमारा की लगभग सभी पंचायतों में चावल वितरण किया गया. कार्डधारी के प्रत्येक सदस्यों को दस-दस किलो चावल दिया जा रहा है. साथ ही जिसने ऑनलाइन फॉर्म जमा किया है, उसे भी दस किलो चावल दिया गया.