धनबादः ADM चंदन कुमार के निर्देश पर बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने अवैध चावल लोड एक मालवाहक ऑटो को जब्त किया है. ऑटो चालक सागर मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
एडीएम चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मालवाहक ऑटो में अवैध चावल कहीं दूसरी जगह ले जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चावल लोड ऑटो को जब्त किया है. साथ ही एडीएम ने बताया कि झरिया कतरास मोड़ का रहने वाला ऑटो चालक सागर मंडल चौथाई कुल्ली से चावल लोड कर ले जा रहा था. चालक से अनाज के कागजात की मांग की गई, लेकिन तीन घंटे बाद भी उसने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया.
ये भी पढ़ें-24 सालों से HEC के रिटायर्ड कर्मचारियों को नहीं मिला है बकाया एरियर, सरकार से लगा रहे गुहार