झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबादः PDS का चावल लोड मालवाहक ऑटो जब्त, चालक गिरफ्तार - कालाबाजारी

धनबाद ADM चंदन कुमार के निर्देश पर पुलिस ने अवैध चावल लोड एक मालवाहक ऑटो जब्त किया है. पुलिस ने 25 पैकेट चावल के साथ ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

pds rice load cargo auto seized in dhanbad
PDS का चावल लोड मालवाहक ऑटो जब्त,

By

Published : Feb 5, 2021, 10:41 PM IST

धनबादः ADM चंदन कुमार के निर्देश पर बैंक मोड़ थाना की पुलिस ने अवैध चावल लोड एक मालवाहक ऑटो को जब्त किया है. ऑटो चालक सागर मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

एडीएम चंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मालवाहक ऑटो में अवैध चावल कहीं दूसरी जगह ले जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चावल लोड ऑटो को जब्त किया है. साथ ही एडीएम ने बताया कि झरिया कतरास मोड़ का रहने वाला ऑटो चालक सागर मंडल चौथाई कुल्ली से चावल लोड कर ले जा रहा था. चालक से अनाज के कागजात की मांग की गई, लेकिन तीन घंटे बाद भी उसने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया.

ये भी पढ़ें-24 सालों से HEC के रिटायर्ड कर्मचारियों को नहीं मिला है बकाया एरियर, सरकार से लगा रहे गुहार

6 क्विंटल 25 किलो चावल बरामद

चंदन कुमार ने कहा कि अनुदानित दर पर दिए जाने वाले इस चावल को कालाबाजारी की नियत से ले जाया जा रहा था. आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत चालक व झरिया शमशेर नगर के रहने वाले पारस नामक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि 25 पैकेट में 6 क्विंटल 25 किलो चावल पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details