झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट कर वारदात की दी जानकारी, रेल पुलिस और RPF एक्टिव - धनबाद में यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट कर वारदात की दी जानकारी

हावड़ा से जोधपुर को जाने वाली जोधपुर एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पहुंचने वाले ही थी कि इससे पहले ट्रेन में सवार एक व्यक्ति का सामान लेकर एक अपराधी नीचे कूद गया. व्यक्ति ने इस मामले की जानकारी ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट कर रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल के वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद रेल पुलिस और आरपीएफ मामले को लेकर पूरी तरह से रेस नजर आ रही है.

Passenger luggage stolen in Howrah Jodhpur Express at Dhanbad railway station
Passenger luggage stolen in Howrah Jodhpur Express at Dhanbad railway station

By

Published : Aug 12, 2020, 7:19 PM IST

धनबाद: हावड़ा से जोधपुर जा रही जोधपुर एक्सप्रेस के धनबाद से पहुंचते ही आउटर पर यात्री का सामान लेकर अपराधी चलती ट्रेन से कूद गया. इसकी सूचना पीड़ित ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से रेल मंत्री पीयूष गोयल और वरीय अधिकारी को दी, जिसके बाद बुधवार को रेल पुलिस इस मामले को लेकर रेस हो गई और छानबीन में जुट गई है.

घटना बुधवार दोपहर 3.30 बजे की है. हावड़ा से जोधपुर को जाने वाली जोधपुर एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पहुंचने वाले ही थी कि इससे पहले ट्रेन में सवार एक व्यक्ति का सामान लेकर एक अपराधी नीचे कूद गया. व्यक्ति ने इस मामले की जानकारी ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट कर रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल के वरीय अधिकारियों को दी. जिसके बाद रेल पुलिस और आरपीएफ मामले को लेकर पूरी तरह से रेस नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें- सुशांत के भाई ने संजय राउत को भेजा लीगल नोटिस, कहा- मांगें माफी, वर्ना

राम मोहन सिन्हा नाम का व्यक्ति जोधपुर एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास की एस-8 बोगी में सवार था. धनबाद स्टेशन पहुंचने के ठीक पहले ट्रेन की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई. इस दौरान एक अपराधी राम मोहन सिन्हा का सामान लेकर नीचे कूद गया. उनके बैग में करीब 7 हजार कैश, मोबाइल, रेलवे की टिकट और अन्य जरूरी सामान रखे हुए थे. इधर, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त हेमंत कुमार ने बताया कि मामले को लेकर दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई और आरपीएफ ने छापेमारी शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details