धनबाद:आरजेडी के जिलाध्यक्ष और अविभाजित बिहार के पूर्व मंत्री आबो देवी के पुत्र अवधेश यादव को झरिया विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है. आजसू पार्टी से झरिया विधानसभा से टिकट मिलने के बाद जामाडोबा आवासीय कार्यालय पहुंचे अवधेश यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
झरिया के लोग मूलभूत सुविधा से वंचित
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान अवधेश यादव ने कहा कि झरिया में विस्थापन और बेरोजगारी यहां की सबसे बड़ी समस्या है. जनता ने यदि उन पर इस विधानसभा चुनाव में भरोसा जताया तो आने वाले दिन में इन समस्याओं का वह अवश्य निदान निकालेंगे. उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि लोगों के मूलभूत सुविधाओं का भी ख्याल नहीं रख पा रहे हैं. झरिया के लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है. पूरे क्षेत्र में भय और आतंक का माहौल बना हुआ है.