झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद कांग्रेस में खींचतान जारी, टिकट के लिए पार्टी नेताओं में मची होड़

झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकटों को लेकर धनबाद कांग्रेस में खींचतान चरम पर है. कांग्रेसी नेता शमशेर आलम और राशिद रजा पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि वे एआईएमआईएम के नेता हैं जो बीजेपी की बी टीम की तरह काम करती है. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि टिकट के लिए वे बड़े नेताओं को ब्लैकमेल कर रहे हैं.

कांग्रेसी नेता शमशेर आलम और राशिद रजा

By

Published : Nov 9, 2019, 8:38 AM IST

धनबाद: एक तरफ झारखंड में विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस में आपसी खींचतान जारी है. पार्टी में टिकट को लेकर धनबाद में कांग्रेसी नेताओं में आपस में ही तन गई है. कांग्रेस में टिकटों को लेकर रांची और दिल्ली में आला नेताओं के साथ बढ़ती सरगर्मी के बीच अल्पसंख्यक नेताओं राशिद रजा और शमशेर आलम ने पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक और उनके बेटे हुबान मल्लिक पर कई आरोप लगाए हैं.

देखें पूरी खबर


'80 साल के हो चुके हैं मन्नान मल्लिक'
मन्नान मल्लिक से नाराज नेताओं ने कहा कि वे अब 80 साल के हो चुके हैं, जिनका हमेशा अस्पताल आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो पिछले विधानसभा में 50 हजार के रिकॉर्ड मत से हार हुई थी और इस चुनाव में यह आंकड़ा 70 हजार पार कर जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: JMM विधायक सीमा महतो का रिपोर्ड कार्ड


'बेलैकमेल कर रहे हैं मन्नान'
राशिद रजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हुबान मल्लिक ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता हैं. इसी पार्टी के नाम पर वह कांग्रेसी आलाकमान को ब्लैकमेल कर रहे हैं कि यदि धनबाद विधानसभा से उन्हें टिकट नही दिया गयी तो पूरे झारखंड के सभी 81 सीटों पर वे एआईएमआईएमकी का उम्मीदवार उतार देंगे. राशिद रजा ने खुद को धनबाद विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कांग्रेस के आलाकमान नेताओं से की है.


'एआईएमआईएम के हैं नेता'
कांग्रेसी नेता शमशेर आलम ने खुद को झरिया विधानसभा से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गलत लोगों के हांथो में कांग्रेस का नेतृत्व करने दिया जा रहा है, इसके लिए मन्नान मल्लिक और उसका बेटा जिम्मवार हैं. ओवैसी की पार्टी का ऑफिस और कांग्रेस का ऑफिस दोनों उनके ही घर मे चल रहा है. उन्होंने कहा कि ओवैसी की पार्टी भाजपा की बी टीम है. ऐसे में मन्नान मल्लिक को उम्मीदवार बनाना कहीं से भी उचित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details